देहरादून
सरकारी और निजी अस्पतालों को जारी किए गए निर्देश, डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने जारी किए आदेश
अस्पतालों की लापरवाही के मद्देनजर डीजी हेल्थ को लगातार जारी करने पड़ रहे हैं आदेश
आईसीयू बेड की जरूरत के बिना भी अस्पतालों में कोविड के मरीजों को आईसीयू बेड पर रखा जा रहा है
अस्पतालों में ऑक्सीजन का भी सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा है
अस्पतालों की इस लापरवाही के मामलों का संज्ञान लेते हुए अब डीजी हेल्थ ने सरकारी और निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन का तर्कसंगत उपयोग करने और आईसीयू की जरूरत पड़ने पर ही मरीज को आईसीयू बेड पर रखने के निर्देश दिए है.
इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है, कमेटी दोनों मंडलों के अस्पतालों में जिला प्रशासन के सहयोग से औचक निरीक्षण कर ऑक्सीजन की खपत व आवश्यकता और आईसीयू बेड की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट देगी.