PURE पॉलिटिक्सन्यूज़ 360

प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी का फिर तीखा हमला, ‘मैं संपूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ पर PM की नाकामी पूर्ण लॉकडाउन की तरफ धकेल रही’

Share now

दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर देश में कहर बरपा रही है. इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. गुरूवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि पिछले साल अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक हमला था इसलिये ले संपूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ हैं. लेकिन पीएम मोदी की नाकामी और केन्द्र सरकार की जीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की तरफ धकेल रही है.

FILE PHOTO

“पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूँ।

लेकिन PM की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं।

ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है”

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!