दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर मचा है लेकिन इसी बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना मरीजों के बढ़ते आँकड़ों के साथ साथ रिकवरी रेट भी पिछले 7-8 दिजार नों में सुधरा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 86 हजार मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए. चिन्ताजनक ये है कि लगातार चौथे दिन देश में नए कोविड मरीज 4 लाख के पार मिले हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 4 लाख 3 हज़ार 626 नए कोविड केस आए हैं जबकि 4,091 मरीज़ों की मौत हो गई. मौत का बढ़ता आँकड़ा भी चिन्ता का सबब बन रहा है.
कोरोना ट्रैकर:
- 24 घंटों में नए केस मिले: 4.03 लाख
- 24 घंटों में मौतें: 4,091
- 24 घंटों में ठीक हुए: 3.86 लाख
- देश मे कुल संक्रमित हुए: 2.22 करोड़
- अब तक ठीक होने वाले: 1.83 करोड़
- अब तक हुई मौतें: 2.42 लाख
- एक्टिव केस: 37.32 लाख
ग़ौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के कहर के चलते देश के 15 राज्यों में लॉकडाउन लगाकर सख्ती बरती जा रही है जबकि 16र राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड कर्फ़्यू या आंशिक लॉकडाउन लगाकर चेन तोड़ने की कोशिश हो रही है. उत्तराखंड सरकार सोमलार यानी 10 मई से कोविड कंट्रोल करने को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है.