- वैक्सीन सिर्फ CoWin या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करने और फ़िर अपॉइंटमेंट मिलने के बाद मिलेगी.
देहरादून: शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 8,390 नए मामले मिले थे जबकि 118 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना की दूसरी लहर के चलते हालात खराब हो रहे हैं, ऐसे में गुड न्यूज ये है कि सोमवार से युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है. राज्य के पास एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है और वैक्सीन जिलों तक पहुंच रही है.
अब प्रदेश के 18-44 आयुवर्ग के युवाओं को बस एक का काम करना है वो ये कि उनको selfregistration.cowin.gov.in पर लॉगइन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है, यहाँ रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से जारी है.
उत्तराखण्ड के लगभग 50 लाख लोगों को फ्री वैक्सीन दी जानी है और ये निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर ही दी जाएगी. मिलेगी. इसकी जानकारी कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों को मिलेगी. टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीकाकरण के लिए ऑनलाईन अपॉइंटमेंट लेना जरूरी होगा. अपॉइंटमेंट मिलने के बाद टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के लिए जाना होगा.