दिल्ली: कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार की नई वैक्सीन पॉलिसी आज 21 जून से अमल में आ गई है। नई पॉलिसी के तहत केंद्र राज्यों को पूरी तरह से मुफ़्त वैक्सीन सप्लाई करेगा। देश में वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों से 75 फीसदी वैक्सीन केन्द्र खरीदेगा और राज्यों को मुफ़्त बाँटेगा। सात जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की नई नीति एलान किया था जिसके तहत सरकार 75 फीसदी वैक्सीन खरीद कर राज्यों को मुफ्त मुहैया कराएगी।
सात जून को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में किया था एलान
सभी राज्यों को अब वैक्सीन पर कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा
केंद्र राज्यों के कोटे की 25 फीसदी वैक्सीन भी खुद ख़रीदेगा
प्राइवेट अस्पतालों का 25 फीसदी वैक्सीन कोटा बरकरार प्राइवेट अस्पताल टीके की क़ीमत के साथ प्रति डोज 150 रुपये सर्विस चार्ज लेंगे
प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों की संख्या 30 हजार से अधिक करने की कोशिश
इसके लिए छोटे और मझोले शहरों के निजी अस्पतालों में खोले जा रहे टीकाकरण केंद्र
राज्यों को उनकी आबादी, संक्रमण और टीकाकरण में प्रगति के आधार पर मिलेगी वैक्सीन
इस साल दिसंबर आखिर तक सबको वैक्सीन देने के लक्ष्य के लिये रोजाना लगाने होंगे 80-90 लाख टीके। फिलहाल रोजाना औसतन 30 लाख टीके लगाए जा रहे हैं। इस तरह जून तक कुल 30 करोड़ डोज लगा दी जाएंगी। उसके बाद सरकार के पास छह महीने यानी 180 दिन बचेंगे। इसमें 150-160 करोड़ डोज लगानी होगी। जुलाई के अंत तक रोजाना एक करोड़ डोज लगाने का मोदी सरकार का लक्ष्य है।