लद्दाख: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस-ITBP जवानों ने International Yoga Day पर 18,000 फीट की ऊँचाई पर योग कर दुनिया को संदेश दिया। जवानों ने चुनौतीपूर्ण हालात में भी योगाभ्यास कर आम लोगों को अपने जीवन में योग को शामिल कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया है। लद्दाख में ITBP जवानों ने शून्य से भी नीचे तापमान और 18 हजार फीट की ऊँचाई पर योग किया।
इसी तरह जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ़ जवानों ने योग किया। जबकि चीन की आँखों में आँखें डालकर जवाब देने वाले लद्दाख की गलवां घाटी में तैनात ITBP जवानों ने भी कड़ाके की ठंड के बीच योग किया।
इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग महत्व पर बात करते हुए कहा कि कोरोना काल में योग एत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।