देहरादून: सोमवार से प्रदेश में 18-44 आयुवर्ग के लिए फ्री टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। सीएम तीरथ रावत ने देहरादून में सुबह 10:30 बजे इसका उद्घाटन किया। इसी तरह एक दूसरे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कराने पहुंचे लेकिन सुबह नौ बजे से लाइन में लगकर इंतजार कर रहे लोगोें का गुस्सा उन पर फूट पड़ा।
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तय समय पर पहुंचने का दावा किया
ऋषिकेश के एक वैक्सीनेशन केंद्र पर आज सुबह वैक्सीन के लिए इंतजार में खड़े लोगों का सब्र का बांध टूट गया और एक महिला ने वैक्सीनेशन केंद्र में जमकर खरी-खोटी सुनाई. उस वक्त विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे थे. पोर्टल पर सुबह 9:00 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होने की जानकारी दी गई थी. लेकिन ढाई घंटे बाद वैक्सीनेशन शुरू हो पाया. वैक्सीनेशन केंद्र पर शुभारंभ करने पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उक्त केंद्र पर हुए हंगामे को लेकर कहा कि सभी लोग गुस्से में नहीं है. केवल दो-तीन लोग हैं. उन्हें ऐसे मौके पर न्यूसेंस करने की आदत है. मैं उन्हें जानता हूं ऐसे मौके पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2 घंटे से लाइन में लगे लोगों को गुस्सा आना स्वाभाविक है. लेकिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत सुबह 10:30 बजे देहरादून में सीएम तीरथ सिंह रावत को करनी थी. इसके बाद ही पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान चलना था. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुबह 11:00 बजे वो वैक्सीनेशन केंद्र में पहुंच गए थे।