कोरोना बुलेटिन: उत्तराखंड में 24 घंटे में 168 कोरोना मरीजों की मौत, 5541 नए केस

TheNewsAdda

देहरादून: राज्य में सोमवार को कोरोना के नए मामले घटकर 5541 आए लेकिन मौत का आंकड़ा चौका रहा है। राज्य में 168 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। फिलहाल राज्य में 74,480 एक्टिव केस हैं।

  • उत्तराखंड में हुई आज 5 हजार 541 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
  • पिछले दो दिनों से आंकड़ों में कुछ हद तक देखने को मिली है गिरावट
  • नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ राज्य में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है
  • राज्य में आज 168 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
  • राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2 लाख 45 हजार के पार
  • राज्य में अब तक 2 लाख 49 हजार 814 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
  • राज्य में अब तक 3 हजार 896 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
  • राज्य में आज 4 हजार 887 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए
     
    राज्य में अब तक 1 लाख 66 हजार 521 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में 66 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 74 हजार 480 एक्टिव केस
  • देहरादून में सर्वाधिक 1857, उधमसिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591 और नैनीताल में हुई 517 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • उत्तरकाशी में 371, पौड़ी में 335, टिहरी में 271, चंपावत में 228, चमोली में 210, रुद्रप्रयाग में 158, पिथौरागढ़ में 103, बागेश्वर में 96 और अल्मोड़ा में हुई 87 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि


TheNewsAdda
error: Content is protected !!