न्यूज़ 360

GOOD NEWS:बच्चों के लिए कोविड टीके का ट्रायल मंजूर: कोवैक्सिन का बच्चों पर ट्रायल सफल रहा तो भारत होगा तीसरा देश

Share now

दिल्ली: भारत बॉयोटेक की वैक्सीन के 2-18 आयुवर्ग के सेकंड- थर्ड फेज ट्रायल को एक्सपर्ट पैनल ने दी मंजूरी। अगर भारत बॉयोटेक इस ट्रायल में कामयाब होती है तो अमेरिका और कनाडा के बाद भारत 2 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के लिए कोविड टीका तैयार करने वाला देश होगा। PTI के अनुसार Central Drugs Standard Control Organization- CDSCO की Subject Expert Committee ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग पर भारत बॉयोटेक की कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। 

दरअसल ये ट्रायल AIIMS दिल्ली, AIIMS पटना और Meditrina Institute of Medical Sciences नागपुर में 525 विषयों पर होना है। SEC ने भारत बॉयोटेक के प्रोपोज़ल पर मंथन किया है। आपको ज्ञात है कि भारत बॉयोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR की मदद से कोवैक्सीन तैयार की है जिसका इस्तेमाल 18 प्लस आयुवर्ग के लिए किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिका में 12-15 आयुवर्ग के लिए Pfizer-BioNTecch की कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी है, जो वहां अभी 16 प्लस आयुवर्ग को दी जा रही है।इससे पहले कनाडा इस दवा कम्पनी को ये इजाज़त दे चुका है। 

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!