Uncategorized

Covid Tracker: 24 घंटे में सबसे अधिक 4525 मौतें, ठीक हुए 3.89 लाख, 2.68 लाख नए पॉजीटिव मरीज मिले

Share now

दिल्ली: मंगलवार को देश में रिकॉर्ड 20 लाख 8 हजार 296 Covid test हुए। देश में महामारी के बाद का ये न केवल सबसे बड़ा आंकड़ा है बल्कि विश्व मे दैनिक टेस्टिंग का रिकॉर्ड भी है। इससे पहले 11 मई को देश में 19 लाख 83 हजार 804 टेस्ट किए गए थे।
पिछले 24 घंटे में जब देश में रिकॉर्ड टेस्टिंग हुई तब संक्रमण की दर घट गई। दैनिक आँकड़ों के अनुसार 2 लाख 67 हजार 44 नए केस मिले हैं। जबकि 3 लाख 89 हजार 566 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। इससे एक्टिव केस एक लाख 27 हजार 109 कम हो गए।
इस सबके बावजूद सबसे ज़्यादा चिन्ता का सबब मौत का बढ़ता आंकड़ा बन रहा है। कल 4525 कोविड मरीज़ों की मौत हुई जो अब तक का सबसे बड़ा दैनिक आँकड़ा है। इससे पहले मंगलवार को आए आँकड़ों में 4333 लोगों की मौत हुई थी। मौत का आँकड़ा बताता है कि मंगलवार को दुनिया में जान गँवाने वाला हर तीसरा मरीज़ भारतीय था।
Covid Tracker
24 घंटे में नए मामले – 2.67 लाख
24 घंटे में रिकवर – 3.89 लाख
24 घंटे में मौतें – 4525
अब तक पॉज़ीटिव हुए – 2.54 करोड़
अब तक ठीक हुए – 2.19 करोड़
अब तक मौतें – 2.84 लाख
एक्टिव केस- 32.21 लाख

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!