न्यूज़ 360

Good News: साल के आखिर तक हमारे पास होंगी 267 करोड़ वैक्सीन डोज, 18+ पूरी आबादी का टीकाकरण हो जाएगा: डॉ हर्षवर्धन

Share now

दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दावा किया है कि देश इस साल के अंत तक 267 करोड़ डोज प्राप्त कर लेगा। उन्होंने कहा कि इससे हम पूरी व्यस्क आबादी को एंटी कोविड वैक्सीन का टीका लगा सकेंगे।डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि टीके के 51 करोड़ डोज जुलाई तक और 216 करोड़ अगस्त से दिसंबर आखिर तक प्राप्त हो जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सलाह दी है कि वे अपने हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन जरूर लगाएं जिन्हें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है।
पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बुधवार को चर्चा करते केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये कहा है। इस दौरान डॉ हर्षवर्धन ने एक और अहम बात कही कि नए उभरते ट्रेंड में छोटे राज्यो में कोरोना केस बढ़ रहे हैं जिसे लेकर अलर्ट रहने की दरकार है।

“भारत साल के आखिर तक कोरोना कि 267 करोड़ डोज हासिल कर लेगा। 51 करोड़ डोज जुलाई तक और 216 करोड़ डोज अगस्त से दिसंबर के बीच मिल जाएंगे। इससे देश के तमाम व्यस्कों को टीका लगाया जा सकेगा”

-डॉ हर्षवर्धन, स्वास्थ्य मंत्री
टीकाकरण

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!