दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार के जारी किए आँकड़ों में नए केस में थोड़ा इज़ाफ़ा देखने को मिला है। 24 घंटे में देश में 2 लाख 8 हजार 714 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं।जबकि सोमवार को कोविड के नए मरीजों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे उतर गया था। राहत की खबर ये है कि कल 2 लाख 95 हजार 85 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए।
पिछले 24 घंटे के मौत के आँकड़ों ने फिर चिन्ता बढ़ा दी है। मंगलवार को देश में 4,159 कोविड मरीजों की मौत हो गई। इस महीने के पिछले 25 दिनों में 13 दिन मौत का आंकड़े चार हजार पार रहे हैं।
आईसीएमआर द्वारा रिलीज़ आंकड़े के अनुसार मंगलवार को देश में 22 लाख 17 हजार 320 कोविड टेस्ट किए गए। जबकि देश में अब तक 33 करोड़ 48 लाख 11 हजार 496 कोविड सैंपल जाँचे जा चुके हैं।
Less than a minute