न्यूज़ 360

आरुषि निशंक ने स्पर्श गंगा के ज़रिए शुरू किया कोविड19 पीड़ितों तक राहत पहुँचाने का अभियान

Share now

देहरादून: स्पर्श गंगा की सह-संस्थापक आरुषि निशंक ने कोविड महामारी में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। आरुषि निशंक कोरोना पीड़ितों तक मेडिकल किट के ज़रिए राहत पहुँचा रही हैं जिसमें राशन सामग्री के रूप में गेहूँ आटा, चावल, दाल, चायपत्ती और बिस्किट शामिल हैं। किट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, स्टीमर, पीपीई किट, सैनिटाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, विटामिन सी टैबलेट शामिल हैं। आरुषि निशंक की अगुआई में स्पर्श गंगा टीम ये किट हरिद्वार और उत्तराखंड के दूसरे ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित करेगी। जबकि कुछ मेडिकल किट सामग्री डीएम हरिद्वार के ज़रिए ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँचाई जाएगी।
आरुषि निशंक ने स्पर्श गंगा के माध्यम से कोविड 19 राहत अभियान भी शुरू किया है। इसके तहत उत्तराखंड में बेड, इलाज और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। आरुषि निशंक ने कहा है कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और महामारी ने हमें ये अवसर दिया है कि हम सब मिलकर एक दूसरे की मदद करते हुए कोरोना को हराकर दिखाए और हम ये करके दिखाएँगे।
सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करती रही आरुषि निशंक आजकल टी-सीरीज द्वारा सिंगर जुबिन नौटियाल के गाए सॉंग ‘वफ़ा ना रास आई’ में अभिनय के ज़रिए चर्चा में है। उनका ये डेब्यू सॉंग है जिसे महज एक महीने में 125 मिलियन बार देखा जा चुका है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!