दिल्ली: कोरोना महामारी की कमजोर पड़ती दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को करेंगे संबोधित। प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमजोर पड़ती कोविड
सेकेंड वेव के बावजूद प्रोटोकॉल पालन करने पर जोर और
ज्यादा से ज्यादा लोगों को एंटी कोविड टीका लगवाने की अपील कर सकते हैं। साथ ही PM अपने संवाद के जरिए वैक्सीन को लेकर लोगों के मन फैले भ्रम पर भी बात कर सकते हैं। PM कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर भी कोई ऐलान कर सकते हैं। पीएम मोदी कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी लोगों को जागरूक कर सकते हैं। साथ ही वैक्सीन नीति को लेकर भी कुछ बात रख सकते हैं।
Less than a minute