देहरादून: कोरोना महामारी के बीच 21 जून को सातवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिवस मनाया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश के एक हजार लोगों के साथ वर्चुअल तरीके से योग करेंगे। राज्य के आयुष विभाग ने कोरोना काल में वर्चुअली योगा डे मनाने की पूरी तैयारी कर ली हैं। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला में योगा डे कार्यक्रम होगा जिसमें सीएम तीरथ रावत एक हजार योगा प्रमियों के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़कर योगाभ्यास करेंगे।
कोरोना महामारी के चलते इस बार भारी भीड़ के साथ योग दिवस नहीं मनाया जा रहा है बल्कि प्रदेश के एक हजार लोग वर्चुअल प्रोग्राम में जुड़कर योग करेंगे। जबकि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से इंटरनेशनल योगा डे पर दो दिवसीय योग प्रोग्राम रखा गया है। इसमें राज्य की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत और मनीष पाल ऑनलाइन योग सिखाएंगे।
ज्ञात हो कि इस साल ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ थीम पर इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है।
आपको याद होगा 21 जून 2018 को चौथे इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने एफआरआई देहरादून में हज़ारों लोगों के साथ योग किया था।