https://twitter.com/i/broadcasts/1RDGlPrPDjgGL?t=8m26s
आज दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए समर्पित है। कोरोना महामारी के कारण इस साल सामूहिक योग अभ्यास की बजाय वर्चुअल माध्यम से आयोजन हो रहा है। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन भी वर्चुअल तरीके हो रहा है। इस बार लगभग 190 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। उत्तराखंड सीएम तीरथ रावत भी वर्चुअल माध्यम से एक हजार लोगों के साथ योग कर रहे हैं।