औली परसारी के निकट गौर सिंह नाले में अतिवृष्टि
जोशीमठ-मलारी मार्ग पर गौर सिंह नाले के समीप सड़क पर लगभग 100 मीटर भाग पर मलबा
पत्थर आ गए हैं जिस कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है।
मौके पर नायब तहसीलदार जोशीमठ, राजस्व निरीक्षक मौजूद हैं।
अभी तक किसी भी तरह की जनहानि, पशुहानि या भवन के नुकसान की जानकारी नहीं है
रिपोर्ट: नितिन सेमवाल, पत्रकार, जोशीमठ