दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है जिसके चलते दैनिक कोविड केस भी 50 हजार के आसपास आ रहे हैं। लेकिन अब कोरोना वायरस का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस डरा रहा है। सबसे चिन्ताजनक तथ्य ये है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस अमेरिका के बाद भारत में ही दूसरे नंबर पर मिल रहे हैं। भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 40 मामले सामने आ चुके हैं और महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल में केसेज मिलने के बाद भारत सरकार ने इन राज्यों को अलर्ट कर दिया है।
मध्यप्रदेश में अब तक साल डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस मिल चुके हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है।नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के बढ़ते खतरे के बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तीन सवाल पूछे हैं।
- इसकी जांच और रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही?
- वैक्सीन इस पर कितनी प्रभावशाली है, पूरी जानकारी कब मिलेगी?
- तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है?