उत्तराखंड अलर्ट: देश पर डेल्टा प्लस वैरिएंट के चलते तीसरी लहर का खतरा, तीरथ सरकार ने उठाया ये बेहद जरूरी क़दम

photo-ANI
TheNewsAdda

देहरादून डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव ने डोईवाला MS को सख्ती से कोविड टेस्टिंग के दिए निर्देश

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल से आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों की सख्ती से कोविड टेस्टिंग

सभी उपजिलाधिकारियों को कर्मियों व फल-सब्जी वालों के योजनाबद्ध ढंग से टीकाकरण के निर्देश दिए

देहरादून: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को तीसरी लहर का ख़तरा माना जा रहा है। केन्द्र ने नए वायरस के खतरे को लेकर राज्यों को अलर्ट कर दिया है। डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस अमेरिका के बाद भारत में ही दूसरे नंबर पर मिल रहे हैं। भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 40 मामले सामने आ चुके हैं और महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल में मामले मिलने के बाद भारत सरकार ने राज्यों को अलर्ट कर दिया है। मध्यप्रदेश में अब तक 7 केस आ चुके हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद उत्तराखंड भी अलर्ट हो गया है और तीरथ सरकार ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाले तीन राज्यों के हर टूरिस्ट की कोविड टेस्टिंग की जाएगी। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल से आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों की सख्ती से कोविड टेस्टिंग की जाएगी ताकि इन राज्यों से नए वैरिएंट डेल्टा प्लस का कोई पॉजीटिव मरीज उत्तराखंड में एंट्री न कर जाए।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!