दिल्ली/ देहरादून:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कुछ ही देर में होंगे देहरादून के लिए रवाना, दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दिया बयान
तीन दिनों के दौरे पर चुनाव पर चर्चा: सीएम तीरथ
दिल्ली में 3 दिनों में 2 बार राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है। आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई, राज्य के विकास पर चर्चा हुई: सीएम तीरथ
कोरोना पर सख्त सरकार: सीएम तीरथ
महामारी को देखते हुए हमने कावड़ यात्रा को रद्द कर दिया है। हमारी कोशिश है कि जिस आधार पर केंद्र सरकार मुफ्त टीकाकरण कर रही हैं, हम उस आधार को दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों तक लेकर जाएं और बड़ी से बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण हो: सीएम तीरथ
विपक्ष का काम है मुद्दा उठाना पर जमीन पर पूरी तरह से गायब है प्रतिपक्ष: सीएम तीरथ
विपक्षी द्वारा लगातार उपचुनाव का मुद्दा उठाने सवाल पर सीएम तीरथ ने कहा कि विपक्षी मुद्दा उठा सकते हैं ,लेकिन फिलहाल वह जमीन पर नजर नहीं आ रहे।
उपचुनाव की गेंद निर्वाचन आयोग के पाले में: सीएम तीरथ
जहां तक उपचुनाव का सवाल है, यह चुनाव आयोग को चेक करना है कि कब उपचुनाव करवाए जाएंगे। बाकी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर काम करूंगा: सीएम तीरथ
दिल्ली दौरे में तीन दिन से चुप्पी साधे रहे सीएम तीरथ रावत ने आज देहरादून रवाना होने से पहले अपने सांसद आवास कावेरी कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत की है जिसमें ये बात निकल भी आया कि सीएम तीरथ सांसद के नाते मानसून सत्र अटेंड करने भी जाएंगे।
संसद सत्र में हाज़िरी लगाने पहुंचेंगे के सवाल पर तीरथ रावत ने कहा कि वे हाज़िरी लगाने ही क्यों आएंगे बल्कि पूरा सत्र अटेंड करेंगे।
ये बेहद अहम संकेत है जो आज तीरथ रावत ने दिल्ली से देहरादून निकलने से पहले दिया है। यानी संकट के बादल बरक़रार हैं।