न्यूज़ 360

ADDA @GROUND ZERO रोड नहीं तो वोट नहीं: ‘सरकार’ आपके फैसले सचिवालय की फाइलों में दौड़ते रहे, मेरे गांव के लोग पगडंडियों से सड़क की आस में वोट डालते रहे WATCH VIDEO

Share now

YouTube player
YouTube player
YouTube player
YouTube player

चमोली: ग्राम ग्वालदम चमोली के लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है। दरअसल 2013 में ग्राम सभा ग्वालदम से खंम्पा धार चिड़ेंगा मोटर मार्ग की सड़क कटी थी। तब से लेकर 2021 आते आते 9 साल बीत चुके हैं लेकिन आज तक इस सड़क पर डामरीकरण नही हुआ है। बरसात का सीजन है और सड़क जानलेवा बनी है। कई हादसे इस पर हो चुके हैं फिर भी इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। ग्रामसभा के जनप्रतिनिधियों ने समय-समस पर मुख्यमंत्रियों तक पहुंचकर अपनी मांग रखी। लेकिन ग्रामीणों की गुहार पर हर बार कोरा आश्वासन ही मिला है।
इस बार ग्रामसभा ग्वालदम और ग्रामसभा चिड़ेंगा के प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने थराली से बीजेपी विधायक मुन्नी देवी साह के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए फैसला किया है कि अगर एक महीने के अंदर सड़क पर डामरीकरण नहीं हुआ तो चिड़ेंगा और ग्वालदम ग्रामसभा के ग्रामीण ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाकर 2022 चुनाव का बहिष्कार करेंगे।


हीरा बोरा, ग्राम प्रधान, ग्वालदम
जयेष्ठ प्रमुख थराली महाबीर शाह, ज्येष्ठ प्रमुख, थराली
मीनू टम्टा, पूर्व प्रधान, ग्वालदम
रिपोर्ट: हरेन्द्र परिहार, स्थानीय पत्रकार, ग्वालदम, चमोली

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!