देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश और दैवीय आपदा के वक्त त्वरित राहत व बचाव कार्यों के रिस्पॉंस के लिए पिथौरागढ़ में दो महीने हेलीकॉप्टर तैनाती के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हेलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।
आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हेलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने 3000 रु किराये की दर को मंजूरी दी है। इस हेलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिए पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश दिये हैं
साथ ही, मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ जिले की तहसील धारचूला, मुनस्यारी, तेजम एवं बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए 1 करोड़ 60 लाख रु मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के बाद दी है।
प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि में धारचूला के अत्यन्त संवेदनशील ग्राम धारपांगू के 9 परिवारों को 37.80 लाख रु, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को 8.50 लाख रु, ग्राम जम्कू तोक बॉस के 4 परिवारों को 17 लाख रु, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को 46.75 लाख रु, सेरासुईधार के 3 परिवारों को 12.75 लाख रु, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के 7 परिवारों को 29.45 लाख रु, तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास के लिए 8.50 लाख रु की धनराशि शामिल है।