दिल्ली: सोमवार से मानसून सत्र का आगाज हो रहा है और सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। महंगाई, किसान आंदोलन और कोरोना महामारी को लेकर सरकार की घेराबंदी की विपक्ष की तैयारी है ही। लेकिन सेशन के आगाज से पहले असम से कांग्रेस सांसद और प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केन्द्र सरकार के सबसे युवा मंत्री निशीथ प्रामाणिक की नागरिकता पर सवाल उठा दिया है।
कांग्रेस सांसद ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया है कि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रामाणिक बांग्लादेशी नागरिक हैं। कांग्रेस सांसद बोरा ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि प्रामाणिक के बर्थ प्लेस और राष्ट्रीयता की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस के बाद तृणमूल नेताओं ने भी इसे मुद्दे को उठा दिया है।रिपुन बोरा ने चिन्ता जताते हुए कहा है कि ये गंभीर मामला है कि एक विदेशी नागरिक केन्द्र सरकार में मंत्री है।
कांग्रेस के बाद तृणमूल सरकार के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने रिपुन बोरा का समर्थन किया है।
हालाँकि बीजेपी ने विपक्ष के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है।
दरअसल, निशीथ प्रामाणिक को मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रीपद मिलने के बाद सबसे पहले सोशल मीडिया में उनकी नागरिकता का मुद्दा उछला। बांग्लादेश से की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रामाणिक को पड़ोसी देश के गैबांधा जिले के हरिनाथपुर का कामयाब बेटा बताकर तारीफ की गई। प्रामाणिक पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से सांसद हैं और लोकसभा बायोडाटा में उनका बर्थ प्लेस कूच बिहार जिले के दिनहाटा में बताया गया है।