देहरादून: धामी सरकार ने कई IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। सीएम धामी ने पूर्व सीएस ओपी के बाद एक बार फिर शासन में बैठकर मठाधीशी चला रहे कई बरगद हिला दिए हैं। ऊर्जा विभाग में अरसे से ज़मी राधिका झा को हल्का कर दिया गया है। देहरादून डीएम पद लेकर डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव को भी सीएम धामी ने आराम दे दिया है।
Less than a minute