- सीएम पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा हुआ रद्द
- अतिवृष्टि के चलते रद्द हुआ सीएम पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा
- 12 बजे वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी को आज सुबह केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचना था और उसके बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायज़ा लेना था। लेकिन इसी दौरान ये चिन्ता भी जताई जा रही थी कि देवस्थानम बोर्ड पर आंदोलन कर रहे तीर्थ-पुरोहित कहीं विरोध-प्रदर्शन का रास्ता अख़्तियार न कर लें। खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के देवस्थानम बोर्ड की हिमायत और उससे आगे होने वाले मुनाफ़े का गणित समझाते बयान के बाद तीर्थ-पुरोहितों का गुस्सा और बढ़ गया है। ऐसे में इस चीज को लेकर चर्चाएं थी केदारनाथ में धरना-आंदोलन कर रहे तीर्थ-पुरोहित मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान अपनी बात रखने की कोशिश न करें। लेकिन अब सरकारी प्रेस रिलीज़ में मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने की वजह साफ-साफ़ बता दी गई है।
ये रही वजह-
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि व आपदा को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का केदारनाथ व रुद्रप्रयाग का भ्रमण कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। सीएम धामी आज सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। बैठक में लोनिवि, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा, सिंचाई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।