न्यूज़ 360

हरदा का हल्लाबोल: बहुगुणा को आपदा में फेल रहने पर कांग्रेस हाईकमान ने हटाया, पूछा- बीजेपी बताए त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्यों हटाया?

Share now

ऋषिकेश: ‘बीजेपी बताए त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्यों हटाया?’ यह सवाल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूछा है। हरदा ने स्वीकारा कि कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था कि वह जून 2013 में केदरानाथ में आई आपदा को संभालने में नाकाम रहे थे। लेकिन बीजेपी बताए कि उसने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया?
कांग्रेस ऋषिकेश में तीन दिवसीय चिंतन मंथन शिविर के ज़रिए 2022 की चुनावी जंग को लेकर अपना खाका खींच रही है। इस दौरान पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल उठाया है कि चार साल सरकार चलाने के बाद आखिर त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनी क्यों गई? हरदा ने कहा कि कांग्रेस से कोई पूछता है कि विजय बहुगुणा को क्यों हटाया गया तो हमारा जवाब है कि केदारनाथ आपदा को संभालने में फेल रहने पर हटाया गया था लेकिन क्या बीजेपी हिम्मत दिखाएगी कि आखिर टीएसआर को क्यों हटाया गया।

जाहिर है यह सवाल आज भले विपक्ष के नेता के नाते हरदा ने पूछा हो लेकिन चुनाव में बेताल बनकर यह सवाल बीजेपी नेतृत्व के सिर पर सवार होगा। आखिर जनता भी जानना चाहेगी कि चार साल पूरा करने से चंद रोज पहले किस गुनाह की सजा टीएसआर को दी गई। चुनावी जंग में उतरते हुए बीजेपी जब अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी तब टीएसआर के चार साल प्रचार अभियान से गायब कर दिए जाएंगे या फिर टीएसआर के चेहरे को हटाकर उस दौर के कामकाज उपलब्धियों के तौर पर पेश किए जाएंगे।

कांग्रेस ऋषिकेश में मंथन कर 2022 जीतने का अमृत खोज रही है। हरदा अभी से उत्तराखंडियत की रक्षा, बदलाव और विकास के रोडमैप पर फोकस कर रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस के चिन्तन मंथन शिविर का आखिरी दिन है और उसके बाद पार्टी बतायेगी कि बाइस में इक्कीस साबित होने को लेकर उसका एक्शन प्लान क्या रहने वाला है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!