लखनऊ: चर्चित पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है. शनिवार को अमिताभ ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां से भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, वहीं से वे भी चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। पूर्व आईपीएस ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाकर योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुई अराजकता और दमनकारी उत्पीड़न को उजागर करेंगे।
अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं। बतौर ASP उनकी पहली पोस्टिंग गोरखपुर में हुई थी। उसके बाद उन्हें बतौर SP पहली पोस्टिंग पिथौरागढ़ में मिली। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तैनात रहे। अमिताभ की पत्नी डॉक्टर नूतन ठाकुर सोशल एक्टिविस्ट हैं। 23 मार्च 2021 को गृह मंत्रालय द्वारा अमिताभ ठाकुर को जबरन रिटायर कर दिया गया था। उसके बाद से वे और मुखर होकर योगी सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं।
राजनीति में एंट्री पर अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि यह सिद्धांतों की लड़ाई है और मैं गलत के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करूंगा।
अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह यादव पर फोन पर धमकी देने को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया था।
Less than a minute