देहरादून:सचिवालय संघ द्वारा अपनी लम्बित मांगों के सम्बन्ध में तय किये गये चरणबद्ध आन्दोलन कायर्क्रम के तहत आज से 3 दिन तक सांकेतिक विरोध अभियान शुरू कर दिया है। सफ़ेद हाथी साबित हो चुकी गोल्डन कार्ड योजना को वास्तविक अर्थों में कार्मिक फ़्रेंडली बनाने ताकि इसका लाभ अधिकारी-कर्मचारी और आश्रित परिजन ले सकें इसे लेकर सरकार वादे पर खरा नहीं उतर पा रही है। जबकि प्रमोशन और एमएसीपी की जगह एसीपी सहित कई जायज माँगों पर एक्शन न होने से कार्मिक ख़फ़ा चल रहे हैं।
अब चरणबद्ध आंदोलन का आगाज हो चुका है। इसके तहत सचिवालय संघ के सभी सदस्य बांह में काली पट्टी बांधकर बुधवार तक शासकीय कार्य करेंगे। संघ की ओर से लिये गये निर्णय का अनुपालन सचिवालय सेवा संवर्ग के सभी सदस्यों द्वारा किया जायेगा। इस निमित्त निगरानी सचल दल सभी जगह जाकर संघ के निर्णय का अनुपालन करायेगी तथा अपनी रिपोर्ट संघ की कार्यकारिणी को देगी। संघ की ओर सेसचिवालय के अपने सभी सदस्यों को काली पट्टी लगाकर शासकीय कार्य करने की फोटो सचिवालय के विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप्स में शेयर करने को कहा गया है।