- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुखर हुआ उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ
- उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ के बैनर तले 01 अक्टूबर, 2021 को मनाया जायेगा काला दिवस
- सभी जनपदों में OPS और NPS के कार्मिक-शिक्षक काला वस्त्र धारण कर काले झण्डे के साथ निकालेंगे दो पहिया वाहन रैली
- महासंघ की ओर से सभी कार्मिक-शिक्षकों को इस भव्य रैली की तैयारियों में जुटने का आह्वान
- उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ ने की सभी कार्मिक-शिक्षक वर्ग से अपील
- प्रदेश के समस्त OPS कार्मिक-शिक्षकों द्वारा NPS साथियों की पुरानी पेंशन बहाली पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का लिया संकल्प
- पेंशन विहीन साथियों की पेंशन बहाली को लेकर महासंघ ने कसी कमर
देहरादून: चुनाव सिर पर हैं और राज्य सरकार के कार्मिक संगठन एक के बाद एक साढ़े साल साल से पेंडिग अपनी माँगों को लेकर मुखर हो रहे हैं। राज्य के तमाम कार्मिक संघों को एक मंच पर लाने की कोशिशों के तहत गठित उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली, एसीपी, गोल्डन कार्ड और पुलिस ग्रेड पे सहित एक दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर मुखर होकर आंदोलन का रास्ता अख़्तियार कर चुका है।