दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है लेकिन बावजूद इसके तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है। इसी संभावित खतरे को देखते हुए गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनज़र आम लोगों के लिए तीसरी लहर से बचाव की गाइडलाइन जारी की है। केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नारा दिया है- ‘त्योहार भी और कोविड सेफ व्यवहार भी।’
त्योहारी सीजन को लेकर सावधानी
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा है कि त्योहारी सीजन में गैर-जरूरी यात्रा से बचा जाना चाहिए। डॉ भार्गव ने कहा कि भले कोरोना केस घट रहे हो लेकिन इस साल कम से कम बेहद सादगी के साथ त्योहार और उत्सव मनाने की समझदारी दिखानी होगी।
आगामी त्योहारों में कैसा हो हमारा बिहेवियर
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जैसे-जैसे त्योहार करीब आ रहे हैं, हम सभी से भीड़-भाड़ से बचने, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने और फेस मास्क का उपयोग करने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि उचित व्यवहार को बनाए रखते हुए त्योहार मनाएँ। उन्होंने कहा- ‘त्योहार भी और कोविड सेफ व्यवहार भी। समझदारी से मनाएँ त्योहार, क्योंकि सुरक्षित नहीं परिवार, तो कैसा त्योहार?’
देश में एक्टिव सबसे कम
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की दैनिक ब्रीफ़िंग में गुरुवार को जारी डेटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 23,529 नए केस सामने आए हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले एक फीसदी से भी कम है। फिलहाल यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम होकर 0.82 फीसदी पर पहुंच गई है।
रिकवरी रेट सबसे अधिक
देश में एक्टिव केस 2,77,020 है, जो 195 दिनों में सबसे कम है। वहीं, रिकवरी रेट वर्तमान में 97.85 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक हो गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 28,718 मरीजों के ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 हो गई है।
88.34 करोड़ वैक्सीनेशन
दैनिक ब्रीफ़िंग में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 88.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। आईसीएमआर महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए फिलहाल पूरी 18 वर्ष से ऊपर की आबादी का डबल डोज वैक्सीनेशन आवश्यक है लेकिन भारत में बूस्टर डोज की बात करना फिलहाल उचित नहीं है।