देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरकर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर हल्ला बोला। प्रदेशभर में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। देहरादून, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, रुड़की और हरिद्वार आदि शहरों में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला।
राजधानी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कैंपेन कमांडर हरीश रावत ने सिर पर सिलेंडर रखकर केन्द्र की मोदी सरकार को महंगाई रोकने में नाकाम ठहराया। हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई से आम आदमी को राहत नहीं दिला पा रही है। रावत ने कहा कि लोग न अपनी कार-बाइकों में तेल भरा पा रहे और न ही घर-दुकान-रेस्तरां आदि के सिलेंडर भरवाने की हिम्मत ही बची है।
हरीश रावत ने बड़ा हमला बोलते कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने पहले जनता को लूटा और फिर लूटे हुए धन को लोगों में बांट दिया। रावत ने कहा कि इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में देवभूमि की जनता भाजपा का सूपड़ा साफ कर सबक सिखाएगी।
हरदा ने कहा कि उपचुनाव में लगे थप्पड़ के बाद कॉस्मैटिक सर्जरी कर खाल बचाने की कोशिश की है। रावत ने कहा कि जब तक महंगाई नहीं घटती है, तब तक कांग्रेस हर 15 दिन में सड़क पर उतर कर महंगाई पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल, गैस, खाने का तेल, खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन भाजपा सरकार क़ीमतों में लगी आग पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
कांग्रेस ने राजपुर रोड स्थित एस्ले हॉल पर पेट्रोल पंप के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में सब कुछ बहुत सस्ता हुआ करता था, लेकिन आज बीजेपी की सरकार में सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और इसी के साथ ही भ्रष्टाचार और कालाबाजारी भी दिनोंदिन बढ़ रही है।
टिहरी में में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने साईं चौक बौराड़ी में विरोध प्रदर्शन किया और धरना दिया। हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खन्ना नगर स्थित पेट्रोल पंप पर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई।
कुमाऊं में कांग्रेस जिला मुख्यालय हल्द्वानी में भी एक पेट्रोल पंप पर कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस की तरफ से नैनीताल रोड स्थित गुरुनानक पेट्रोल पंप के पास धरना दिया।