सोनिया गांधी की अप्रूवल के लिए लिस्ट पहुंची दस जनपथ। अब हस्ताक्षर होकर कल ही जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची।
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने 55 सीटों पर मुहर लगा दी है। आज शाम पांच बजे शुरू हुई कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की लंबी चली बैठक में 70 में से 55 सीटों पर मुहर लग गई है। इन प्रत्याशियों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है।
जबकि 15 सीटों पर अभी तक मुहर नहीं लग पाई है जिनको पेंडिंग रखा गया है।
पेंडिग सीट जिन पर पेंच बरक़रार: रामनगर, सल्ट, लालकुआं, कालाढूंगी में फंसा है पेंच लिहाजा ये सीटें पेंडिंग
चौबट्टखाल, लैंसडौन,नरेंद्रनगर, डोईवाला और देहरादून कैंट सहित कुल 15 सीटों को पेंडिग रखा गया है।
खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण, BHEL रानीपुर, ज्वालापुर, रूड़की भी बताई जा रही पेंडिंग
रामनगर में हरदा वर्सेस रणजीत रावत जंग जारी है। रणजीत रावत काफी समय से इस सीट पर तैयारी कर रहे हैं लेकिन अब चर्चा है कि हरीश रावत भी इस सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं।
सामाजिक समीकरण साधने को लालकुआं और कालाढूंगी को भी पेंडिग रखा गया है।
हरक सिंह रावत कांग्रेस में आ चुके हैं और लैंसडौन उनकी बहू को मिल सकती है लेकिन फिलहाल सीट पेंडिंग में है।