न्यूज़ 360

UP Battle 2022 सुनो केजरीवाल..सुनो योगी: चुनावी रैलियों की जुबानी जंग अब ट्विटर पर टकराव में बदली, योगी ने कहा- केजरीवाल को झूठ बोलने में महारत, केजरीवाल का पलटवार- आप जैसा निर्दयी, क्रूर शासक नहीं देखा

Share now

दिल्ली/लखनऊ: उत्तरप्रदेश की बाइस बैटल जीतने को चुनावी रैलियों में नेता एक-दूसरे को जमकर बुरा-भला कह रहे थे, जुबान भी खूब फिसल रही थी। लेकिन अब ये झगड़ा ट्विटर पर छिड़ गया है। दो मुख्यमंत्री एक-दूसरे को सीधे निशाने पर ले रहे हैं। कोरोना काल में दिल्ली से मजदूरों के पलायन और यूपी में गंगा में तैरती लाशों के मुद्दे पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर आमने-सामने आ गये हैं।

शुरुआत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। योगी ने वार किया कि सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने ने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। योगी ने केजरीवाल पर हमला तीखा कहते यह भी कहा कि केजरीवाल को झूठ बोलने में महारत हासिल है।
यूपी सीएम योगी ने ट्वीट कर हमला बोला, ‘केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है, जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था, तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया।’

एक और ट्विट में योगी ने कहा, ‘सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या…’।

अब योगी के वार पर अरविंद केजरीवाल भी पलटवार करने से नहीं चूके। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने जवाबी हमला करते आरोप लगाया कि जब यूपी के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं, आप करोड़ों रुपये खर्च करके TIME मैगज़ीन में झूठी वाहवाही लूट रहे थे।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सुनो योगी, आप तो रहने ही दो, जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपये खर्च करके मैगज़ीन में अपनी झूठी वाहवाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।’

जाहिर है यूपी चुनाव में सियासी दलों और नेताओं में जंग का यह अगला लेवल है। ताज्जुब न करिएगा अगर यूपी में सात चरण पूरे होते-होते सियासतदां जुबानी जंग और ट्विटर वॉर में और भी निचले स्तर तक गिरते दिखें।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!