- निशंक ने की उत्तराखंड राज्यपाल से की शिष्टाचार मुलाकात
देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रगति एवं विकास सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
डॉ निशंक ने इस अवसर पर राज्यपाल को स्वरिचित “एम्स में एक जंग लड़ते” तथा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” पुस्तकें भी भेंट की।
उत्तराखंड राज्यपाल से निशंक की मुलाकात शिष्टाचार बताई जा रही है। लेकिन जिस तरह से पूर्व केन्द्रीय मंत्री हाल के दिनों में सक्रिय हुए हैं उसकी भाजपा कॉरिडोर्स में खूब चर्चाएं भी हो रही हैं। प्रदेश भाजपा में निशंक को नड्डा के दिल्ली बुलावे पर ऐसी चर्चा गरम हुई कि टीम धामी ने मुख्यमंत्री को भी दिल्ली दौड़ा दिया। फिर भले पुष्कर सिंह धामी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात न होकर काशी में ही हो पाई हो।
जाहिर है भाजपा के भीतर यह धारणा पक्की होती जा रही कि अगर 10 मार्च को नतीजे 2012 जैसे 31-32 वाले रहे तो बसपा और निर्दलीयों को साधने में निशंक का सानी कोई नहीं रहेगा।