Agnipath Scheme Protest Bharat Bandh: मोदी सरकार की 4 साल के लिए सेना में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी देने की योजना के खिलाफ सोमवार को भारत बंद के जरिए विरोध और विपक्षी ताकत सड़कों पर दिखी। विपक्षी नेता मुखर होकर अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। लेकिन इसी बीच आज कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दे दिया है जिस पर सियासी बवाल छिड़ गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर से करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है जिसके बाद उनकी टिप्पणी पर बवाल मच गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय ने अपने भाषण में जो कुछ कहा, उसे हूबहू यहां पढ़िए।
सुबोध कांत सहाय ने कहा, ‘ये लुटेरों की सरकार, मोदी जो मदारी के रूप में इस देश में आकर पूरी तरह तानाशाही स्वरूप में आ गया है। मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया। हुड्डा साहब बड़े गांव की भाषा में समझा रहे थे। हिटलर ने भी फौज के अंदर एक संस्था बनाई थी, उसका नाम था खाखी। मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा, ये याद रख लो मोदी।’
सहाय के बयान के बाद हमलावर भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है।