न्यूज़ 360

‘मोदीजी अब मां पेंसिल मांगने पर मारती हैं, आपने बहुत महंगाई कर दी!’, पहली कक्षा की बच्ची ने PM को लिखा पत्र

Share now

6 years old class 1st Girl writes letter to PM Modi: रोजमर्रा की चीज़ों की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से सिर्फ बड़े या घर-किचन संभाल रही गृहिणी ही परेशान नहीं हैं बल्कि महंगाई बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी असर डाल रही है। इसका ताजा उदाहरण है सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा पहली कक्षा में पढ़ने वाली छह वर्षीय कृति दुबे का। बताया जा रहा है कि पेंसिल आदि पढ़ाई-लिखाई के सामान पर महंगाई की मार से परेशान होक यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर की रहने वाली कृति दुबे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर महंगाई पर अपना दर्द बयां किया है।

Kriti Dubey letter to PM, Viral on Social Media

सोशल मीडिया में कृति का एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा गया पत्र तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह लिखती हैं,”मेरा नाम कृति दुबे हैं। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूँ। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी हैं, और मेरी मैगी के भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल माँगने पर मारती है। मैं क्या करूँ। बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।”

fle photo: PM Narendra Modi

सोशल मीडिया में वायरल होते इस पत्र को लेकर बच्ची कृति के पिता एडवोकेट विशाल दुबे ने कहा है कि यह पत्र उनकी बेटी ने ही लिखा है और यह उनकी बेटी की मन की बात है। दरअसल पिछले दिनों ही केन्द्र सरकार ने कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, शार्पनर आदि पर जीएसटी बढ़ाया था और उसी से परेशान बच्ची ने अपने मन की बात प्रधानमंत्री मोदी तक पहुँचाने के लिए पत्र लिख दिया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!