देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार सवालों के घेरे में हैं। कहने को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ऑल इज वेल का डंका बजाते गुजरात से लेकर हरियाणा तक टिप्स बंटोरने को घूम रहे हैं और यहां लगातार बैठकों का दौर भी चला रहे। लेकिन कहीं प्रभारी डीएम को दो-दो जिलों में इलाज न मिलने पर रेफर होकर हल्द्वानी दौड़ना पड़ रहा है। तो अब एक ऐसा दुखद मामला सामने आया है जिसे देखकर किसी को भी रोना आ जाएगा।
मामला यह है कि अपने 12 दिन के बीमार नवजात को बड़ी उम्मीदों के साथ एक पिता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश यानी AIIMS पहुँचता है। लेकिन गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद बच्चे को बेड न होने का हवाला देकर इलाज से महरूम रखा जाता है। मजबूरन पिता एक डेढ़ घंटे मिन्नतें करने के बाद जौलीग्रांट हॉस्पिटल की तरफ भागते हैं लेकिन रास्ते में ही बच्चा पिता की गोद में दम तोड़ देता है। अब पिता ने एक अगस्त को हुई इस दुखद घटना पर एक वीडियो जारी कर इंसाफ की गुहार लगाई है।