Justice for Ankita Bhandari: अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक चश्मदीद का वीडियो सामने आया है जिसमें वह कई सनसनीखेज खुलासे कर रहा है। चश्मदीद के सोशल मीडिया में आए वीडियो में वह 18 सितंबर यानी अंकिता हत्याकांड की रात की कहानी बयां कर रहा है।
अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंतारा रिजॉर्ट में काम करने वाले इस चश्मदीद ने खुलासा किया है कि उस रात अंकित बहुत गुस्से में दिख रहा था और मैम (अंकिता भंडारी) फोन पर चिल्ला रही थी कि मेरी हेल्प करो…मेरी हेल्प करो..। अंकित ने अंकिता भंडारी को कमरे से बाहर निकाला और रोती हुई अंकिता मैम को सौरभ की बाइक पर बिठाया। ये लोग रात्रि साढ़े आठ बजे रिजॉर्ट से बाहर निकले थे लेकिन उसके बाद अंकिता मैम को हम लोगों ने फोन किया लेकिन फोन नहीं लगा।
Ankita Bhandari Murder Case में SIT ने सबूतों को जुटाने के क्रम में चीला नहर में गिरे पुलकित आर्य के मोबाइल फोन को खोजने के लिए सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर ली। इसी तरह से एसआईटी इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद भी ले रही है।
दरअसल एसआईटी यह भी पता लगा लेना चाह रही है कि क्या वारदात के दौरान अंकिता भंडारी के अलावा सिर्फ हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ही मौजूद थे या कोई पांचवां या अधिक शख्स भी रहे? इसलिए घटनास्थल पर us दौरान क्या और भी मोबाइल एक्टिव थे इसका पता लगाने के लिए एक्टिव मोबाइल आईडी स्कैन की जा रही।