न्यूज़ 360

कबड्डी-कबड्डी…जब खिलाड़ियों से पॉइंट चुराने ‘मैदान’ में उतर गए धाकड़ ‘Raider’ धामी

Share now

48th National Junior Kabaddi Championship starts in Haridwar: पहाड़ पॉलिटिक्स के सियासी अखाड़े में भीतर बाहर के प्रतिद्वंद्वियों के लगातार छक्के छुड़ा रहे युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को कबड्डी के ‘मैदान’ में युवा खिलाड़ियों से दो-दो हाथ करने उतरे तो दर्शकों ने तालियां बजाकर सीएम के ‘स्वैग’ का जोरदार स्वागत किया।

YouTube player

मौका था 48वीं नेशनल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के शुभारंभ का और सीएम धामी ने खुद को देशभर से आए खिलाड़ियों के बीच खुद को पाया तो वे कबड्डी-कबड्डी बोल रेड डालने के लिए उतर गए ‘मैदान’ में! जाहिर है सीएम धामी ने सांकेतिक कबड्डी खेलकर खिलाड़ियों का उत्तराखंड में अपने खास अंदाज में स्वागत भी किया और उनकी हौसलाअफजाई भी की।

CM धामी ने किया 48वीं नेशनल जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारंभ

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित पंतद्वीप मैदान पहुंचकर 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री धामी ने देश के 30 राज्यों से आये खिलाड़ियों के साथ सांकेतिक रूप से कबड्डी खेलते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलकर देश का नाम रोशन करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार निरंतर खेल प्रेमियों के लिए कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है। उन्होने कहा कि जब भी वे खिलाडियों के बीच आते हैं तो उन्हे गौरव की अनुभूति होती है। सीएम ने कहा कि कबड्डी एक रोचक खेल है जिसे उन्होंने बाल्यकाल में काफी खेला है। सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दूरस्थ गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी, जो अभाव या कमी के कारण अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार समर्पण भाव से कार्य कर रही है। बच्चों में ऊर्जा का एक अलग ही स्तर होता है जिसे खेल में लगाकर खिलाड़ी नाम कमाने के साथ ही खेल को अपना प्रोफेशन बना सकते हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खेल में हार जीत दो पहलू हैं जिसे खुले दिल से स्वीकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलकर प्रसिद्धि पाना सुखद होता है जिससे खिलाड़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज देश हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कोई भी मुकाबला खेलने के लिए देश से बाहर जाते हैं तो प्रधानमंत्री उनसे स्वयं बात कर उनका हौसला बढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खेलों में पारदर्शी तरीके से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना, खेल छात्रवृत्ति योजना जैसी कई योजनाएं लागू की हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए जरुरी सुविधा मिले इसके लिए नई खेल नीति लागू की गई है। उन्होंने कहा कि देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रुप में विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा गावों में युवा सेहतमंद रहें इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने खेल प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाने का काम किया है।

कार्यक्रम विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पुरी महाराज, हरिद्वार महापौर अनिता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, रूड़की भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बृजभूषण विद्यार्थी, जिलाधिकारी डा0 विनय शंकर पांडेय , एसएसपी अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी मौजूद रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!