न्यूज़ 360

दिल्ली चुनावों में CM धामी की धमक, कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां, रोड शो: उत्तराखंड ने चुनाव में AAP को किया साफ अब MCD में दिल्ली की जनता भी ये दोहराएगी

Share now

CM ने दिल्ली चुनावों में रोड शो के अलावा 4 जनसभाओं को किया सम्बोधित

DELHI MCD ELECTIONS: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली पहुँचकर दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर रोड शो एवं जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने के लिए बड़ी तादाद में प्रवासी उत्तराखण्डी और दिल्ली की जनता शामिल रही।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ने सबसे पहले वार्ड संख्या 121, द्वारिक- ए से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास गहलोत के समर्थन में ककरोला मार्केट रोड छावला से जे जे कॉलोनी सेक्टर- 3, द्वारका तक रोड शो कर प्रत्याशी के पक्ष में आगामी 4 दिसंबर को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भारी भीड़ दिल्ली की सड़कों पर दिखी। इस दौरान उत्तराखंड समाज के लोगों ने पहाड़ के पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने वार्ड संख्या 127, नजफगढ़ से भाजपा प्रत्याशी अमित खड़कड़ी के समर्थन में एम डी रोड नजफगढ़ में जनसभा को संबोधित किया व वोट की अपील की

इसके बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुनिरका कुंज गली नं. 18 (वार्ड नं. 125, छावला) में भाजपा प्रत्याशी शशि यादव के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले कई दिनों से दिल्ली में कई जगह कार्यक्रम और सभाओं में गया। 4 दिसंबर को शशि यादव के जीतने एवं कमल खिलने पर मुझे कोई संदेह नहीं है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने इस बार भाजपा को जिताकर सारे मिथक तोड़ दिए। उत्तराखंड में भी AAP बड़े जोर-शोर से आई। AAP वालों ने वहां भी फ्री सुविधाएं देने की बात कही लेकिन उत्तराखंड के लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं, किसी प्रलोभन में नहीं आए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में AAP का खाता भी नहीं खुला। हमारे यहां की जनता AAP के झूठे झांसे में नहीं आई। उत्तराखंड के लोगों ने अब नई परिपाटी शुरू की और AAP को उत्तराखंड से साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि एमसीडी में भाजपा का बोर्ड बनाना है। डबल इंजन की सरकार बनेगी तो केंद्र व एमसीडी दोनों मिलकर विकास करेंगे जैसे उत्तराखंड में हो रहा है। ये केवल एमसीडी का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। इससे देश के अंदर भी बड़ा संदेश जाएगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!