Uttarakhand News: पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक और अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो जाने से बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश दिख रहा है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मांग की है कि नकल विरोधी कानून, OMR सीट पर NOTA, CBI जांच सहित प्रत्येक परीक्षा केंद्र में जैमर और सीसीटीवी की व्यवस्था हो और 30 फीसदी महिला आरक्षण को स्थिति स्पष्ट हो तथा प्रवक्ता भर्ती की जांच सहित कई मांगें रखी हैं।
बुधवार 18 जनवरी को उत्तराखंड बेरोजगार संघ की देहरादून स्थित गांधी पार्क में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लेकर अपने सुझाव रखे। इस बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं को लागू करने पर सहमति बनी।
- नकल रोधी कानून
- ओ एम आर सीट पर नोटा
- सीबीआई जांच
- अभियुक्तों के नाम, पता, फोटो सार्वजनिक हों
- प्रत्येक परीक्षा सेंटर में जैमर, सीसीटीवी
- पुलिस भर्ती की जांच फिजिकल, लिखित दोनों में हो
- API आधारित चयन प्रक्रिया समाप्त करना
- अधिकारियों के पैनल परीक्षा होने तक पुलिस निगरानी में रहें
- 30% महिला आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट हो
- आउट सोर्स भर्ती प्रतीक्षा सूची से हो।
- AE,JE परीक्षा की जांच हो
- प्रवक्ता भर्ती की जांच हो
- परीक्षा केंद्र के गेट पर ही चेकिंग की सुनिश्चित व्यवस्था
आज की चर्चा में बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार, राम कंडवाल, सुशील कैंतुरा, खजान राणा, नरेंद्र रावत, सविंद्र सिंह, हृदय शाही , नितिन दत्त, मोहन, मातबर नेगी, दीपक आदि सैकड़ों युवा उपस्थित थे। छात्र छात्राओं के साथ उनके कुछ अभिभावक भी उपस्थित थे। युवाओं का कहना है कि अगर इन बिंदुओं पर सरकार और आयोग ने ध्यान नहीं दिया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।