

Garhwal News: लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर छिड़े सियासी संग्राम को सबसे ज्यादा तपिश गढ़वाल लोकसभा सीट पर महसूस की जा रही है। बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी गढ़वाल के विकास का अपना रोडमैप जनता के बीच रख रहे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल कांग्रेस सत्ता में आई तो अग्निवीर योजना समाप्त करने का वादा कर रहे। सैन्यधाम उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट गढ़वाल लोकसभा सीट पर छिड़े इस सियासी अखाड़े के बीच बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव पहुंचे। अनिल बलूनी ने कहा, “आज देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत जी के पैतृक गांव “सैंण गांव” पहुँचकर जनरल विपिन रावत जी के चित्र को नमन कर उनके बलिदान को याद किया साथ ही उनकी चाची श्रीमती सुशीला देवी जी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।”
अनिल बलूनी ने कहा कि इस अवसर पर उनको जनरल रावत के साथ बिताए पल याद आए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रारंभ ‘अपना वोट अपने गांव’ अभियान की जनरल रावत ने खूब प्रशंसा की थी।
कांग्रेस पर हमलावर होते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा,”कांग्रेस ने हमेशा हमारे गौरवशाली जनरल को तमाम अपशब्दों के जरिए कई मौकों पर उनका अपमान किया। ‘सड़क का गुंडा’ कहा।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव सेना के शौर्य पर सवाल उठाती रही है, लेकिन इस बार गढ़वाल की जनता कांग्रेस के इस अपमान का भरपूर जवाब देगी।
बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा,”देश प्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल है। मैं इस मिट्टी को नमन करता हूं जिसने भारत को एक महान लाल दिया।”