Lal Singh Chaddha film flopped! रक्षाबंधन के त्योहार और इंडिपेंडेंस डे के मौके को भुनाने के मकसद से लॉन्ग वीकेंड देखकर रिलीज की गई आमिर खान स्टारर करीब दो सौ करोड़ खर्च कर बनी लाल सिंह चड्डा फिल्म फ्लॉप होती दिख रही है। लॉन्ग वीकेंड के बावजूद फिल्म को दर्शकों का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है। रिलीज के चार दिन बाद भी आमिर खान की लाल सिंह चड्डा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटती दिख रही है। हालत यह है कि फिल्म चार दिन में 40 करोड़ भी नहीं कमा सकी है।
मुंबई से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान द्वारा को प्रोड्यूस लाल सिंह चड्डा फिल्म के उम्मीदों पर खरा न उतर पाने से इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और खबर है कि घाटे की मार से दो-चार डिस्ट्रिब्यूटर्स ने अब फिल्म के मेकर्स से मुआवजे की मांग कर डाली है। हालांकि अभी ऑफिशियली बयान तो नहीं आया है लेकिन फिल्म फ्लॉप होने को जिम्मेदारी आमिर खान ने ली है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के एक दोस्त ने बताया है कि लाल सिंह चड्डा इंग्लिश फिल्म फॉरेस्ट गम्प का बेहतरीन वर्जन साबित हो लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद लोगों के रिएक्शन ने आमिर खान को सदमे में पहुंचा दिया है।
दरअसल आमिर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी चर्चा थी कि रिलीज के बाद लाल सिंह चड्डा हिन्दी सिनेमा और टिकट खिड़की पर साउथ की फिल्मों के दबदबे को खत्म कर देगी लेकिन हुआ उसके ठीक उलट। आमिर की फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया में चले बायकॉट ट्रेंड ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म को फ्लॉप होने की कगार पर पहुंचा दिया है। 180 करोड़ के बड़े बजट से बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ बिग वीकेंड का फायदा उठाने में नाकाम रही और मुश्किल से 30 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई।
इस कमाई की तुलना अगर आमिर खान की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड से ही की जाए तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर की फिल्में फर्स्ट डे पर इतना कमा लेती रहीं। लेकिन ऐसा लगता है कि एक तो हिन्दी फिल्मों के चल रहे बुरे दौर और दूसरा आमिर खान की फिल्म के बायकॉट ट्रेंड ने लाल सिंह चड्डा की लुटिया डुबो दी है।
हालांकि, रिलीज के चौथे दिन यानी पहले रविवार को लाल सिंह चड्ढा फिल्म ने करीब साढ़े 10 करोड़ का धंधा किया है। इससे पहले शनिवार को 8.75 करोड़, रिलीज के दूसरे दिन शुक्रवार को 7.26 करोड़ और गुरुवार को रिलीज के दिन फिल्म ने 11.7 करोड़ को कमाई की थी। चार दिन के लॉन्ग हॉलिडे पीरियड के बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन 37.96 करोड़ ही हो गया है। अब जब लॉन्ग वीकेंड ओवर हो चुका है जिसका मतलब है कि फिल्म को दर्शक अब और भी कम मिलेंगे।
ऐसे में जब देश में आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्डा फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है और सोशल मीडिया में बायकॉट ट्रेंड कराया जा रहा तब थोड़ी राहत की बात ये है कि इसे विदेशों में कमाई का कुछ मौका मिल रहा है। अमेरिका में लाल सिंह चड्ढा फिल्म ने अब तक 6.13 करोड़, कनाडा में 4.28 करोड़ और ऑस्ट्रेलिया में 3.03 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।