न्यूज़ 360

भ्रष्टाचार पर ‘ब्रह्मास्त्र’: भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र पर मुख्यमंत्री धामी का एक्शन, ऐलान- UKSSSC पेपर लीक स्कैम के दोषियों में ‘मछली न घड़ियाल बचेंगे’

Share now

दिल्ली/देहरादून: 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालक़िले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 83 मिनट के संबोधन में लक्ष्य 2047 सेट कर दिया है। 75 सालों में पहली बार लालक़िले पर तिरंगे को सलामी देने का काम Made in India तोप से किया गया और इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पांच प्रण लेने का आह्वान किया है ताकि आजादी के 100 साल जब हों तब आजादी के दीवानों के सपने साकार होकर धरातल पर दिखें। पीएम ने अपने पांच प्रण के साथ ही भ्रष्टाचार पर ‘ब्रह्मास्त्र’ चलाने और परिवारवाद के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने करप्शन के खिलाफ जो मंत्र दिया तिरंगा फहराते युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उसी मंत्र को लेकर चलते दिखाई दिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के खिलाफ नफ़रत का भाव और सामाजिक तौर पर उसे नीचा देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा तब तक यह मानसिकता खत्म होने वाली नहीं है। लालक़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”कई लोगों को जेलों में जीने के लिए मजबूर करके रखा हुआ है। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है, उनके लौटना पड़े, वह स्थिति हम पैदा करेंगे। वे अब बच नहीं पाएंगे…इस मिज़ाज के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में हिंदुस्तान कदम रख रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश भारत में एक तरफ लोग गरीबी में गुजर बसर को मजबूर हैं और रहने को जगह नहीं है, तो दूसरी तरफ वे लोग हैं जिनके पास अपना चोरी किया माल रखने के लिए जगह नहीं है। पीएम ने कहा यह हालात अच्छे नहीं, हमें करप्शन के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना होगा। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह चाट रहा है और ऐसे लोग के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए 130 करोड़ लोगों को साथ देना होगा ताकि वे इस लड़ाई को जीत सकें। प्रधानमंत्री ने कहा जिनको भ्रष्टाचार के आरोप में सजा हो जाती हैं, लोग जेल काट रहे लेकिन कई लोग उनका महिमामंडन करने में लग जाते हैं, यह सोच बदलनी होगी। साफ है प्रधानमंत्री मोदी 2024 के दंगल से पहले करप्शन के खिलाफ कुरुक्षेत्र में जंग और तेज करने वाले हैं।

जाहिर है जब प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान कर रहे हैं, तब उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मोदी मंत्र को थाम लिया है। सीएम धामी ने परेड मैदान और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में तिरंगा फहराते साफ संदेश दिया है कि वे करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर और मजबूती से आगे बढ़ेंगे। धामी ने UKSSSC Paper Leak Scam के 18 आरोपियों की धरपकड़ करने वाली STF टीम को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित कर मैसेज दे दिया है कि भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र पर वे खरा उतरने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

यह संयोग ही है कि आज जब लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक युद्ध का आह्वान किया है, तब उसी दिन मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने भी ऐलान किया है कि UKSSSC Paper Leak Scam के किसी भी भ्रष्टाचारी को बख़्शा नहीं जाएगा। धामी ने कहा है कि कोई कितना भी ताकतवर और रसूखदार हो अगर दोषी पाया गया तो उसे जेल के सींखचों के पीछे धकेला जाएगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!