Kedarnath by-election: केदारनाथ उपचुनाव में जीत दर्ज करने का दम भरते हुए बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने पर्चे दाखिल कर दिये हैं। 29 को नामांकन का आख़िर दिन है, देखना होगा बीजेपी या कांग्रेस की तरफ़ से कोई बाग़ी मैदान में टिकता है या फिर मुक़ाबला नौटियाल वर्सेज़ रावत ही रहने वाला है।
बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में जहां, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सहित तमाम पार्टी नेता जुटे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत द्वारा नामांकन के बहाने किए शक्ति प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, डॉ हरक सिंह रावत सहित सारे नेता मौजूद रहे।
ज़ाहिर है नामांकन के बहाने दोनों दलों की तरफ़ से शक्ति प्रदर्शन तो किया ही गया साथ ही एकजुटता का संदेश भी देने की कोशिश हुई। सवाल है कि बीजेपी में टिकट की दावेदारी करते रहे कुलदीप रावत और दिवंगत विधायक शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत नामांकन के आख़िरी दिन क्या रुख़ अख़्तियार करते हैं।