दिल्ली/देहरादून: अब तक उपचुनाव से परहेज़ करती आ रही आम आदमी पार्टी ने अपने स्टैंड से यू-टर्न मारते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता अजय कोठियाल गंगोत्री उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ख़िलाफ़ चुनावी ताल ठोकेंगे। हालाँकि अभी बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहाँ से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि अगर सीएम उपचुनाव लड़ेंगे तो पार्टी गंगोत्री से ही उसकी पूरी तैयारी कर चुकी है। AAP ने बीजेपी पर राज्य में कुशासन और कठपुतली सरकार देने का आरोप भी लगाया है। पार्टी ने दावा किया है कि गंगोत्री उपचुनाव में तीरथ की विदाई कर AAP उत्तराखंड नवनिर्माण का आगाज करेगी।
अब एक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उपचुनाव लड़ेंगे या नही लड़ेंगे को लेकर भी तमाम तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री उपचुनाव में सीएम तीरथ के खिलाफ कर्नल कोठियाल को उतारने का ऐलान कर सियासी पारा गरमा दिया है। उधर कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण पहले ही कह चुके कि अगर सीएम तीरथ आए तो वे भी गंगोत्री उपचुनाव लड़ेंगे। साफ है उपचुनाव हुआ को बाइस बैटल का ट्रेलर दिखाई देगा।