न्यूज़ 360

ABP C-Voter Survey: उत्तराखंड में बढ़ी बीजेपी की टेंशन, अब बीजेपी-कांग्रेस में मात्र 4 फीसदी वोट शेयर का अंतर, हरदा CM च्वाइस के तौर पर हुए और पॉपुलर धामी लुढ़के बलूनी वहीं के वहीं

Share now

दिल्ली/देहरादून: पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान अगले महीने जनवरी में होगा, उससे पहले एबीपी सी वोटर ने सर्वे के ज़रिए राज्यों का मूड जानने की कोशिश की है। 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किए गए सर्वे के लिहाज़ से उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच वोट शेयर का अंतर काफ़ी कम रह गया है। यानी अब उत्तराखंड में भाजपा के पक्ष में पहले जैसी लहर का माहौल नहीं दिख रहा है। भाजपा को जहाँ 40 फ़ीसदी वोट मिलते दिख रहे वहीं कांग्रेस को 36 फ़ीसदी वोट मिल रहे हैं। जबकि 13 फ़ीसदी वोट AAP और 11 फ़ीसदी अन्य के खाते में जाते दिख रहे हैं। ज़ाहिर है मुख्य विपक्षी कांग्रेस के मुक़ाबले घटता वोट शेयर भाजपा नेतृत्व के लिए चिन्ता का सबब हो सकता है।

अगर 70 सीटों के लिहाज़ से इस सर्वे के संकेत देखें तो बीजेपी को नवंबर में मिलती दिख रही 36-40 सीटों के
मुक़ाबले अब दिसंबर में 33-39 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। जबकि इस दौरान कांग्रेस को 30-34 सीटों के मुक़ाबले 29-35 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। जबकि AAP को 0-2 के मुक़ाबले इस महीने 1-3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।

अब अगर जनता में अगले मुख्यमंत्री की पसंद की बात की जाए तो नवंबर में जहाँ पूर्व CM हरीश रावत को 31 फ़ीसदी लोग अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते थे वह आँकड़ा अब 2 फ़ीसदी बढ़कर 33 फ़ीसदी हो गया है। जबकि अगले CM च्वाइस के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नवंबर के 28 फ़ीसदी से लुढ़ककर दिसंबर में 27 फ़ीसदी पर आ गए हैं। ख़ास बात यह है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी अगले CM च्वाइस के रूप में लगातार तीसरे सबसे पसंदीदा चेहरे बने हुए हैं। पहले भी 18 फ़ीसदी लोग बलूनी को अगला CM देखना चाह रहे थे दिसंबर में भी यही आँकड़ा है। AAP सीएम चेहरे कर्नल अजय कोठियाल को लगातार दूसरे महीने भी 9 फ़ीसदी लोग अगला सीएम देखना चाह रहे हैं।

ख़ास बात यह है कि जहाँ युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार लोगों के बीच पहुँचकर टीएसआर राज के गड्डे भरने की कोशिश कर रहे। पुलिस ग्रेड पे से लेकर कर्मचारी हितों से जुड़ी पेंडिंग माँगों के निपटारे और देवस्थानम बोर्ड भंग करने जैसे बड़े फ़ैसले ले रहे CM धामी की पीठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक थपथपा रहा लेकिन सर्वे के मुताबिक़ उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने की बजाय घट रही है। जबकि सोशल मीडिया और प्रेस रिलीज़ पॉलिटिक्स के सहारे एक्टिव राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी अगले पसंदीदा सीएम चेहरे के तौर पर वहीं के वहीं जमे हुए हैं।

देखना होगा भाजपा कॉरिडोर्स में सर्वे के इस समीकरण पर क्या राय निकलकर बाहर आती है! अगर यूं ही सर्वे दर सर्वे सीएम धामी का ग्राफ़ गिरता गया और बलूनी सर्वे में अंत तक बादशाहत बना गए तो कौन जाने अगला…!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!