न्यूज़ 360

Adda Analysis: 22 बैटल का एजेंडा सेट कर गए PM मोदी: 25 साल के उत्तराखंड में दिखेगी डबल इंजन और धामी की धमक; दिल्ली से दून तक उछल-कूद करते कई दावेदारों के चेहरे पड़े फीके

Share now

  • 25 साल के उत्तराखंड की स्वर्णिम विकास गाथा लिखेगी युवा मुख्यमंत्री की टीम
  • युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन पर प्रधानमंत्री ने लगाई मुहर
  • PM मोदी ने CM धामी कहा मेरे मित्र धामी उत्साह से लबरेज़ मुख्यमंत्री

ऋषिकेश: कोरोना काल में पहली बार और जब चुनावी आहट पहाड़ प्रदेश के दरवाजे दस्तक दे रही, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने देवभूमि दौरे के ज़रिए 2022 की सियासी बिसात का एजेंडा सेट कर दिया है। मौका था ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन का। यहीं से पीएम मोदी ने वर्चुअली विभिन्न मेडिकल कॉलेजों-अस्पतालों में स्थापित 35 ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित किए। लेकिन अपने देवभूमि दौरे के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी ने पहाड़ पॉलिटिक्स का चुनावी एजेंडा भी सेट कर दिया है, भाजपा के लिए भी और संदेश राजनीतिक विरोधी दलों को भी दे दिया गया है।

मोदी मैसेज

पमोदी के ऋषिकेश दौरे ने दो बातों के दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दिया है। एक भाजपा 2022 का देवभूमि दंगल किन मुद्दों को आधार बनाकर लड़ने जा रही है। दूसरा इस चुनावी लड़ाई का अगुआ और आगे कामयाबी मिलती है तो सरकार का नेतृत्व किसके हाथों में होगा। चुनावी नैरेटिव गढ़ने के महारथी मोदी ने डबल इंजन सरकार और युवा मुख्यमंत्री के ज़रिए 25 साल के उत्तराखंड में विकास की स्वर्णिम गाथा रचने का नारा बुलंद कर दिया है। जाहिर है जिस अंदाज में पीएम मोदी ने पुष्कर सिंह धामी को अपना ‘मित्र’ कहते हुए उत्साह से लबरेज़ युवा मुख्यमंत्री बताया है, यह बड़ा मैसेज देता है। मोदी मैसेज युवा वोटर्स को लुभाने वाला तो है ही। साथ ही भाजपा के भीतर उछल-कूद करते उन मुख्यमंत्री के दावेदारोें के लिए भी इशारा है जो इसी ताक में रहते हैं कि किसी तरह कुर्सी पर क़ाबिज़ हुआ जाए।


दरअसल धामी से पहले साढ़े चार सालों में टीसआर और तीरथ पैदल हो चुके हैं लेकिन अभी भी आधा दर्जन ऐसे दावेदार हैं जो धामी की धमक को धूल चढ़े तो खुद का चेहरा चमकाने को आतुर हैं। इनमें धामी कैबिनेट के एक-दो मंत्री तो है ही दिल्ली में जमे दिग्गज भी हैं। लेकिन चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अब प्रधानमंत्री मोदी ने तमाम दावेदारों को बाइस का मैसेज दे दिया है। और वो मैसेज है कि अभी धामी की धमक को अपनी चमक से चुनौती देने का दम किसी में नहीं दिख रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्कर सिंह धामी को युवा चेहरा और उत्साह से लबरेज मुख्यमंत्री करार देते कहा कि 22 साल के उत्तराखंड को अगले तीन सालों में डबल इंजन की मदद से देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कराना है। प्रधानमंत्री ने कहा, “अगले कुछ वर्ष में उत्तराखंड गठन के 25 साल पूरे हो जाएँगे, यही सही समय है कि युवा और ऊर्जावान टीम के साथ केंद्र सरकार यहाँ के लोगों के सपनों को नई बुलंदी पर पहुँचाए


जाहिर है ऋषिकेश में प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेंद्र राज से लेकर तीरथ राज की कहानी को भूलकर युवा सीएम धामी के जरिए नई सियासी पटकथा का आगाज कर दिया है। बाइस बैटल में भाजपा सियासी बिसात पर 22 साल के युवा राज्य को युवा सीएम धामी के रूप में 2025 की सुनहरी इबारत दिखाने उतरेगी। लेकिन प्रधानमंत्री के 25 के पैंतरे में आने से पहले देवभूमि की जनता 18 साल के युवा उत्तराखंड को डबल इंजन सरकार से विकास की डबल रफ्तार मिलने के वादे की समीक्षा भी कर सकती है! शायद पीएम मोदी के पीठ थपथपाने के बाद युवा सीएम धामी ज़रूर बाइस बैटल की इस बाधा को पार करने की व्यूहरचना बनाने में जुट गए होंगे!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!