न्यूज़ 360

सुनिए अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद BJP कार्यालयों में कौनसी नौकरी देंगे कैलाश विजयवर्गीय

Share now
YouTube player

Agnipath Scheme and post retirement job idea of Senior BJP leader Kailash Vijayvargiya: मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के जरिए सेना में 4 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी देने को लेकर देश में बवाल मचा है। युवा सड़कों पर है और विरोधी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक बयान के जरिए आग में घी डालने का काम कर दिया है।

सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय को कहते सुना जा रहा है कि अगर उन्हें भाजपा कार्यालय में सुरक्षा के लिए तैनाती करने की जरूरत होगी तो वे अग्निवीरों को प्राथमिकता के आधार पर मौका देंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि जब एक अग्निवीर को मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी और जब वह चार साल बाद नौकरी छोड़ेंगे तो 11 लाख रुपए उनको मिलेंगे।

जाहिर है विजयवर्गीय का ये बयान आग में घी डालने के लिए पर्याप्त था। कांग्रेस ने उनका बयान लपकते हुए कहा कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना को लेकर सभी संशयों को दरकिनार कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में उसका सत्याग्रह ऐसी ही मानसिकता के खिलाफ है।

इसके बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो। हमारे देश के युवा दिन रात मेहनत करके फ़िज़िकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फ़ौज में जाकर पूरी जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो BJP के दफ्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं।’

जबकि शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी ने वर्दी वालों के महत्व को कम कर दिया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!