दिल्ली: ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (AIPC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शशि थरूर ने उत्तराखंड में एआईपीसी के अध्याय की शुरुआत की। यह कांग्रेस पार्टी का मंच है जो कामकाजी पेशेवरों और उद्यमियों की जरूरतों और आकांक्षाओं पर केंद्रित है।
डॉ थरूर ने मनीष खंडूरी को उत्तराखंड अध्याय के अध्यक्ष, सुजाता पॉल को उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष और रवि इंदर सिंह को सचिव नियुक्त करने की घोषणा की।
एआईपीसी कांग्रेस पार्टी के लिए नीतिगत विचारों के साथ-साथ प्रतिभा प्रदान करता है और विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों और उद्यमियों के समुदाय के निर्माण पर केंद्रित है। एआईपीसी का उद्देश्य हमारे देश के सामने आने वाली जटिल राजनीतिक और शासन से सम्बंधित चुनौतियों का समाधान करना है। साथ ही एआईपीसी के साथियों को राजनीतिक और बौद्धिक नेताओं से जोड़ना है।